विशुनपुरा
सावन के अंतिम सोमवारी को प्रखंड के विभिन शिवालयों में पूजा अर्चना की गयी.
वही विशुनपुरा श्री विष्णु मंदिर व नवनिर्मिति श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में भब्य कलश यात्रा व सोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सामिल महिलाएं ने माथे पर कलश लिए हर हर महादेव के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर मध्य विद्यालय के मैदान से होते हुए बाँकी-सुखड़ा नदी के संगम पर पहुच कर वहाँ बनारस से आए आचार्यो के द्वारा मंत्रोउचारन के वाद कलश में जल भर कर पुनः मंदिर परिसर में लाकर समाप्त हुआ.