विशुनपुरा
मंडल इकाई भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमुना रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का ठहराव होने पर कार्यकर्ताओ ने माननीय सांसद बिष्णु दयाल राम और माननीय विधायक भानु प्रताप साही के प्रति आभार ब्यक्त किया है.
इसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बिस्वकर्मा व सोसल मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना कॉल से ही सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का ठहराव रमना में बंद कर दिया गया था. कोरोना काल के बाद ठहराव की मांग किया जारहा था. अब यह पूरी हो चुकी है.
बताते चले कि रमुना तथा विशुनपुरा प्रखंड के लोगो का आवागमन रमना रेलवे स्टेशन से होता है. इधर काफी दिनों से परिचालन बंद हो जाने से यहाँ के ग्रामीणों को 16 किलो मीटर बंशीधर नगर एवम 35 किलो मीटर जिला मुख्यालय गढ़वा की दूरी तय कर जाना पड़ता था.
जिससे लोगो को काफी परेशानी होती थी. ग्रामीणों की मांग पर सांसद एवम विधायक उक्त दोनों के प्रयास से रेलवे बोर्ड के द्वारा रमना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृती मिलने पर लोगो ने आभार जताया है. मालूम हो कि पलामू सांसद बिष्णु दयाल राम एवं विधायक भानु प्रताप साही व्यक्तिगत रूप से माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध किया था एवं पत्राचार भी किया था.
आभार जताने वाले मंडल अध्यछ अवध बिहारी गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, अशोक पासवान, जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, कुंदन चौरसिया, इंद्रजीत ठाकुर, अशोक मेहता, आशीष सिंह, सुमंत मेहता, चन्दन चंद्रवंशी,श्रवन चौरसिया, मुना सिंह,रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता सहित कयी लोग सामिल है.