विशुनपुरा
प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा ने सोमवार को पीएम आवास योजना का जांच किया. बीडीओ ने सरांग एवम पिपरी कला पंचायत के पीएम आवास के लाभुकों द्वारा आवास का पैसा लेकर निर्धारित समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर लाभुकों को कड़ी चेतावनी देते हुए जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही करने वाले लाभुकों को बीडीओ द्वारा पूर्व से ही बार बार आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए बोला जारहा रहा था. वही आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले और पदाधिकारियों के सामने गलत शब्द एवम बदतमीजी करने वाले दो लाभुकों पर कड़ी कारवायी किया गया था.
बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा ने कहा कि वैसे लाभुक जो आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही किये हो वे पन्द्रह अगस्त तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर ले नहीं तो आवास लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज कर भुगतान की गयी राशि वापस करने के लिए नोटिस निर्गत किया जाएगा.
इस मौके पर प्रखंड पीएम आवास कोडिनेटर नागेन्द्र कुमार, पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह सहित प्रखंड कर्मी व पुलिस के जवान मौजूद थे.