पांडू में मुख्य पथ के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण pandu

 पांडू :- पांडू बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी मुद्दा है, अवैध भूमि पर कब्जा जमाने को लेकर लोगों में होड़ मचा है, स्थानीय लोग पिछ्ले कई वर्षों से अतिक्रमण करने में लगे हैं, यहाँ तक कि मुख्य पथ के किनारे बने सरकारी शौचालय को भी लोगों ने ध्वस्त कर उसके ऊपर दुकान बना दिया है, मुख्य पथ के दोनों किनारे स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर झुग्गी - झोपड़ी लगा दिया गया है जिससे आने-जाने वाले वाहनों का घंटों जाम लगा रहता है, जाम से आम लोग काफी परेशान रहते थे, 

इस समस्या को देखते हुए बीडीओ सह सीओ राहुल उरांव ने एक अगस्त को नोटिस जारी किया था कि पुराने थाने से बांकी नदी पुल तक मुख्य पथ के किनारे जो भी अतिक्रमण किये हैं वह स्वेच्छा से अपने झुग्गी - झोपड़ी को हटा लें, अन्यथा प्रशासन खुद करवाई करते हुए हटा देगी, रविवार को बीडीओ राहुल उरांव के आदेश के बाद करवाई करते हुए मुख्य पथ के किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, 

इस मौके पर बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा, सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिय गया है जबतक पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटेगा तबतक यह अभियान जारी रहेगा.






Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa