कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान पर लाभुकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया गया। पँचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने लाभुकों के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना अंतिम लोगों तक पहुंचेगी। जरूरतमंद लोग अवश्य ही लाभान्वित होंगे। साड़ी-धोती व लुंगी लेने वालों में इदरीश, जुमन, ताहिर, मुबारक, कलाम, आशिक हुसैन, रेयाज बीबी सहित कई अन्य लाभुकों का भी नाम शामिल है। मौके पर डीलर रफीक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।