श्री बंशीधर नगर : भाजपा नगर मंडल की ओर से गुरुवार को मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क कुमार के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
भाजपा नेताओं ने सम्मान समारोह में मौजूद प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंचायत स्तरीय जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं पंचायत को विकसित करने की अपील की।सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने कहा कि आगामी 10 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी मुखिया अपने अपने पंचायत में द्वारा टीम निकालकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,एसी मोर्चा जिला अध्यक्ष
लक्ष्मण राम, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, राकेश चौबे, अशोक सेठ, लवली आनंद, मथुरा पासवान, लाला पासवान, , बुचु प्रसाद,गोपाल चौबे, इंद्रमणि जायसवाल समेत मुखिया मनोज ठाकुर, अजय साह गुप्ता एवं मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी,भगवान राम,राजेन्द्र यादव ,मौजूद थे।