श्री बंशीधर नगर-जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर नगर उंटारी अंचल कार्यालय से रैयत की खरीदी भूमि का खतियान तथा पंजी 2 में त्रुटि का सुधार कराने की मांग किया है. उपायुक्त को आवेदन में कहा है कि नगर उंटारी के अंचल अधिकारी के द्वारा खरीदी भूमि का ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है और ना ही ऑनलाइन पंजी 2 में रकबा एवं नाम सुधारा जा रहा है, जिससे यहां के रैयत अंचल का चक्कर लगाकर परेशान हैं . उन्होंने कहा कि पंजी 2 में रकबा, नाम एवं लगान में सुधार किया जाता तो सरकार द्वारा पारित सुखाड़ में ऑनलाइन रसीद कटा कर लाभ प्राप्त कर सकते तथा सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता. उन्होंने कहा कि जनहित में उपयोगी समझते हुए ऑनलाइन अपडेशन कराया जाये. उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा.