श्री बंशीधर नगर :- स्कूल के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ पिस्टल लहराकर प्रधानाध्यापक को धमकाया- स्कूल में हड़कंप- nagar

 श्री बंशीधर नगर : नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में प्रधानाध्यापक से प्रतिपूर्ति राशि की मांग करने गये स्कूल के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ पिस्टल लहराकर धमकाने का प्रयास किये जाने की खबर प्रकाश में आया है।छात्र के इस हरकत से स्कूल में हड़कंप मच गई। तत्काल स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ स्कूल पहुंचे और उक्त छात्र के साथ और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।


इसकी जानकारी देते हुये विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद यादव ने बताया की प्रतिपूर्ति राशि का वितरण करने के लिये हमलोग मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान आठवीं क्लास का छात्र अपने दोस्त के साथ स्कूल पहुंचा। उसने तत्काल प्रतिपूर्ति राशि की मांग की।


प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष के द्वारा मीटिंग के बाद राशि का वितरण करने की बात कही। जिसके बाद उसने आवेश में आकर स्कूल में पिस्टल लहराने लगा। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षक एवं छात्र दहशत में हो गये। उधर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa