जिपस बाला रानी ने डीडीसी को पत्र देकर रिक्त पड़े सेविका एवं सहायिका के पदों पर चयन कराने की मांग किया nagar

 जिपस बाला रानी ने डीडीसी को पत्र देकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका एवं सहायिका के पदों पर चयन कराने की मांग किया

श्री बंशीधर नगर- जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उप विकास आयुक्त सह जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर उंटारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका एवं सहायिका के पदों पर चयन कराने की मांग किया है. 

उप विकास आयुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि नगर उंटारी प्रखंड के ग्राम पतहरिया खुर्द उरांव टोला में सहायिका, ग्राम निमियाडीह में सेविका,रक्साटिकर सहायिका,चेचरिया के दबगर मोहल्ला व अधौरा ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का पद खाली है,जिसके कारण केंद्र के संचालन में काफी परेशानी होती है. 

उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका का चयन कराना बहुत ही जरूरी है. ताकि आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही ढंग से हो सके.उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही उक्त समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया जायेगा.



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi