स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीवी जागरूकता अभियान चलाया गया nagar

 श्री बंशीधर नगर:- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को बरडीहा स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीवी जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान 107 लोगों टीवी सहित अन्य बीमारियों का जांच किया गया।

एसटीएस सुनील कुमार

ने मौजूद लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कैम्प में  अधिक खांसी, बुखार, वजन कम होना, भूख कम लगने वाले मरीजों की जांच की गई। मौके पर एएनएम सुशीला देवी,एमपीडब्ल्यू दिलीप कुमार, सहिया रेणु देवी,उदय कुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।






Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi