मुहर्रम इंतजामिया नवजवान कमेटी तत्वाधान में इमाम हसन हुसैन शहादत की याद में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया nagar

 बहादुरी, इंसाफ, मोहब्बत और बलिदान का वह पाठ इस दुनियां के लिए दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता:इम्तियाज

श्री बंशीधर नगर:-प्रखंड क्षेत्र के नरही ग्राम में मुहर्रम इंतजामिया नवजवान कमेटी तत्वाधान में इमाम हसन हुसैन शहादत की याद में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम लगातार सात दिनों तक  किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान ए पाक तिलावत कर किया गया। 

मिलाद शरीफ को संबोधित करते हुए मौलाना इम्तियाज अहमद साहब ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का नाम कर्बला की क्रान्ति की याद से जुड़ा हुआ है।उन्होंने बहादुरी, इंसाफ, मोहब्बत और बलिदान का वह पाठ इस दुनियां के लिए दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इमाम हुसैन ने इस्लाम के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी कोशिश में संकोच से काम नहीं लिया और यहां तक कि कर्बला में अपने साथियों और परिजनों की जान को अल्लाह के मार्ग में बलिदान कर दिया। 

वही हाफिज शाहिद रजा ने कहा कि इमाम हुसैन जान देकर भी जीत गए। वे ज़ुल्म के आगे नहीं झुके और इंसानियत को बचा गये, जिसे सुनकर माहौल गमगीन हो गया। अंत में सलातो सलाम पढ़कर देश में अमन चैन एवं भाईचारे के सलामती की दुआ भी की गई। मौके पर नरही पंचायत मुखिया मनोज ठाकुर सदर नसीर अंसारी,

डॉ क्यू अंसारी,मोहर्रम इंतजामिया  नवजवान कमेटी सदर इम्तियाज अंसारी,,डॉ कैसर आलम,हाजी नाजीर अंसारी,डॉ असगर अंसारी,नेजाम अंसारी फुल मोहम्मद अंसारी असगर अंसारी,हबीबुल्ला,गांधी,तौसिफ,जसमुदिन,इसराल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa