श्री बंशीधर नगर-पूरे देश व दुनिया के लोग कांग्रेस के हरकत को देख रहे है.शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक कोलकता के हावड़ा में पैसे के पकड़े गये व गिरफ्तार हुये. ये गरीबो से लुटे गये पैसों को छिपाने गये थे.पकड़े जाने के बाद कुछ विधायक दूसरी गाड़ी से भागकर झारखण्ड आ गये. एक कांग्रेसी विधायक ने उल्टे एफआईआर दर्ज कर तथा भाजपा पर खरीद फरोख्त का गलत आरोप लगा रहा है.कांग्रेस ने झारखण्ड को शर्मसार किया है.
उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने सोमवार को चेचरिया स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि राज्य की जनता एक एक पैसा के लिए त्राहिमाम कर रही है.सुखाड़ के मार से किसान परेशान हैं. श्रावण माह बीतने के कगार पर है लेकिन भदई व धान के फसल का बोआई भी नही हुआ है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को दिग्भ्रमित करने में लगी है.हेमंत सरकार में पूर्णरूप से भ्रष्टाचार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विधायकों के गाड़ी में पैसा पकड़ता है तो सीधा आरोप भाजपा पर लगाकर अनर्गल बयानबाजी किया जाता है.उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व झारखण्ड के एक आईएएस अधिकारी के यहां से 19 करोड़ रुपये नकद पकड़ाया था.उन्ही के शिनाख्त पर साहेबगंज,दुमका सहित अन्य जिलों के अधिकारी व बिहार तक के बचौलिये पकड़े गये हैं. उनके राशि व अन्य सम्पति भी बरामद किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि इसी डर से कांग्रेस के विधायक पैसा छिपाने के क्रम में पकड़े गये है.उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार में भी यही हाल जिसका उदाहरण है कि एक मंत्री के घर से 60 करोड़ रुपये बरामद हुआ है.जो पूरा देश को शर्मसार करने जैसा है.प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,अश्विनी कुमार,सोबराती खां, सलीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.