मुस्कान एक्स्प्रेस के माध्यम से स्तनपान के लाभ तथा कोविड एवं नियमित टीकाकरण की जानकारी दी गई. Muskan

  भावनाथपुर दिन शुक्रवार के अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा एलायंस फार इम्युनाइजेशन एण्ड हेल्थ ( यूनिसेफ) प्रोजेक्ट के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनाथपुर से मुस्कान एक्स्प्रेस कार्यक्रम किया गया।जो भवनाथपुर से पंडरिया तथा बेलपहाडी गाँव में घूमकर संदेश प्रसारित किया . 

इस संबंध में प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक कन्हैया लाल दास ने बताया कि " विश्व स्तनपान सप्ताह " के अवसर पर मुस्कान एक्स्प्रेस के माध्यम से धात्री माताओं द्वारा बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चों एवं माताओं को होनेवाले अनेकों लाभ के बारे में जागरुक किया जा रहा है तथा पूर्व की भांति कोविड एवं नियमित टीकाकरण की जानकारी दी जा रही है जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है.



भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट


Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda