दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन के वाद घर वापसी पर मुखिया ददन सिंह का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया mukhiya

 पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा(LSDGs) के अंतर्गत सफसीयन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत से संबंधित पंजाब के जिरकापुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन के वाद घर वापसी पर मुखिया ददन सिंह का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया.

सैकड़ो के संख्या में ग्रामीणों ने रमुना स्थित टेढ़की पुल के पास फूल माला देकर व बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया.

वताते चले कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में पंजाब के क्रियस्टल रिसोर्ट नियर टोला जिरकापुर में थे.

उन्होंने कार्यक्रम को करते हुवे कहा की इसमें मेरे पँचायत अमहर खास के जनता का श्रेय जाता है. की मुझे आज गढ़वा-पलामू जिले से पँजाब प्रशिक्षण में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला.

वही मुखिया ने अमहर खास पँचायत से आए सभी पँचायत वासियो का आभार ब्यक्त किया.

वही उन्होंने प्रशिक्षण में बताए गए बातों को साझा करते हुए कहा कि पंचायत वह प्रखंड की विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधि को एक साथ मिलकर केंद्र व राज्य से मिलने वाली विकास राशि को लाकर 

पँचायत के हर गाँव को स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाना, हर घर मे नल से पानी, हर घर को पक्का आवास  तथा हर घर शौचालय और लैंगिक शिक्षा एवं निर्धनता को दूर करने के लिए रोजगार उपलब्ध कराने तथा लघु एवं कुटीर उद्योग को माध्यम बनाना है. वहीं महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना होगा.

स्वागत में बड़ी संख्या में पंचायत व प्रखंड वासी शामिल थे.

विशुनपुरा, दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के बाद घर वापसी पर मुखिया का स्वागत करते ग्रामीण


Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi