शिवपुुर पंचायत मुखिया ने प्रधानाध्यापक,डीलर, सेविका ,साहिया व बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक kandi

 साकेत मिश्र की रिर्पोट

कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत मुखिया सोनी देवी ने सोमवार को पंचायत सचिवालय में पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,डीलर,आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य साहिया व बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की।


मुखिया ने उपस्थित सभी लोगों से उनसे जुड़े कार्यों में उत्पन्न समस्या सुनते हुए  उनके विचार मांगी।मध्य विद्यालय अधौरा के हेडमास्टर मोहम्मद गुलाम कादिर ने विद्यालय में बच्चों के पीने का पानी की समस्या बताई। 


प्रावि तेलियानीजामत के शिक्षक अखिलेश राम ने विद्यालय का चाहरदीवारी व शौचालय की समस्या रखी।

मध्य विद्यालय देवदीह के हेडमास्टर श्रीकांत पाण्डेय ने भी चहारदीवारी व पानी की समस्या रखा।

 हरिजन टोला के शिक्षक ने बरसात में स्कूल तक आने जाने के लिए एक पुलिया के निर्माण करने,शौचालय व चहारदीवारी निर्माण कराने व विद्यालय में बिजली कनेक्शन कराने की बात रखी।


मुखिया ने सभी समस्याओं को नोट करते हुए यथा संभव पूरा करने का भरोसा दिया।

 पंचायत के सभी जविप्र दुकानदार को निर्देश देते हुए प्रत्येक महीने 25 तारीख तक राशन का वितरण करने,लाभुकों को सही वजन व एक रुपये प्रति किलो के दर से राशन देने का सख्त निर्देश दी।सभी आंगनबाड़ी सेविका को केंद्र को प्रतिदिन खोलने तथा लाभुकों को प्रत्येक महीने राशन व पोषाहार देने की हिदायत दी।

उन्होंने प्रत्येक महीने बैठक करने की भी बात कही।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,वार्ड  पार्षद उमेश विश्वकर्मा,सहिया फूलकुमारी देवी ,सरिता देवी,संजय पाण्डेय,राजेश्वर राम,समसुद्दीन अंसारी,दिलीप कुमार,युगेश कुमार रवि,उदय राम,मुखलाल साह, सेविका तारा देवी,निभा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi