कांडी(गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मतदाता पहचान पत्र में रंगीन फोटो व आधार लिंकिंग से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमे सभी पंचायत से बीएलओ, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगारसेवक, पंचायत स्वयंसेवक, जनवितरण प्रणाली के डीलर, जलसहिया उपस्थित हुए। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व जीपीएस शाहिद अंसारी द्वारा बताया गया की आप लोगो के पास समय बहुत कम है, जो की आगामी 30 अगस्त तक सभी मतदाताओं को रंगीन फोटो सहित मतदाता पहचान पत्र व उसमे आधार लिंक होना अत्यंत जरूरी है।
आप सभी को मिल जूल कर यह कार्य करना है। एक दूसरे को सहायता करते हुए कार्य को पूर्ण करना है। बैठक में बीएलओ दीपक पाण्डेय, रामाश्रय साव, रौशन सिंह, पंचायत सचिव सुदर्शन राम, राजेंद्र राम, संतोष सिंह, परमानंद राम, पंचायत स्वयंसेवक अनिल राम, मुरारी पासवान, नितेश कुमार, सिताबी यादव, उमाशंकर कुमार, कुंदन कुमार, गूंजा सिंह, खुशबू कुमारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।