अभाविप कार्यकर्ताओं ने आज़ादी का अमृत महोत्सव सफलता पूर्वक मनाने का लिया संकल्प kandi

 काण्डी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कांडी ईकाई के बैनर तले बुधवार को नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक किया गया।

 बैठक को शुरुवात करने से पहले ज्ञान की देवी माता सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। 

बैठक में शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दे के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा, आगामी अमृत महोत्सव पर आयोजित एक गांव एक तिरंगा कार्यक्रम, विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान, नई शिक्षा नीति को विद्यार्थी तक पहुंचाने हेतु सेमिनार का आयोजन तथा महाविद्यालय इकाई जैसे विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव विद्यार्थी परिषद के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भारत का राष्ट्रध्वज देश के गौरव एवं मूल्यों का प्रतीक है। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सरकार की ओर से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का निर्णय लिया है। अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में 13 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान देश में सभी घरों पर तिरंगा फहराने की परिकल्पना की गई है। 

उन्होंने कहा की प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षण संस्थान हर घर तिरंगा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और आमजन को अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने को प्रेरित कर सकते हैं।

राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर देश में लोग अपने घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम व देशभक्ति की भावना से तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे।

वहीं जिला एसएफडी सह संयोजक साकेत मिश्र ने प्रखण्ड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों से हर घर तिंरगा आभियान के प्रति भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं व प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन में जागरुकता फैलाने का आग्रह किया है।

मौके पर नगर सह मंत्री लक्की कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी राजा कुमार, कार्यालय प्रमुख नीरज कुमार मेहता,  कार्यकारिणी सदस्य दीपक रवि, राजन मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

साकेत मिश्र की रिर्पोट

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi