कला एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम-१८५७ में अपनी वीरता से गढ़वा जिला के चेमो -सनेया निवासी अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर तथा रमकंडा निवासी बलिदानी नारायण साव जी के साथ भारत माता की जीवंत झाँकी सहित शोभा यात्रा निकाली गई।
मझिआँव मोड़ गढ़वा से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर पार्क के पास आकर संपन्न हुई।
इस शोभायात्रा में शहीद नीलाम्बर की भूमिका प्रेम दीवाना व्यास जी ने , शहीद पीताम्बर की भूमिका शिव शंकर मेहता ने , बलिदानी नारायण साव की भूमिका कौस्तुभ ने तथा भारत माता की भूमिका दीपा कुमारी ने निभाई।
इस शोभायात्रा के माध्यम से सभी लोगों को यह जानकारी दी जा रही थी कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ प्रथम भारतीय जन क्रांति के सूत्रधार शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के आंदोलन को बल प्रदान करने हेतु रमकंडा के रहने वाले बलिदानी नारायण साव जी ने भामाशाह की भांति अपनी सारी संपत्ति उन्हें दान कर दी थी और उनके साथ अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए वीरगति को भी प्राप्त हुए थे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आग्रह पर गुमनाम शहीदों को उचित सम्मान देने का जो अभियान चलाया गया है उसी के क्रम में बलिदानी नारायण साव जी को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच निरंतर करता रहा है।
ध्यातव्य है कि पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के कलाकारों ने बलिदानी नारायण साव जी को केंद्र में रखकर "समर्पण" नामक एक नाटक का मंचन प्रेम दीवाना व्यास के अतुलनीय योगदान से नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' के निर्देशन में संस्कार भारती झारखंड प्रांत के राज्य स्तरीय आयोजन नाट्योत्सव-२०२२ (जमशेदपुर) में किया है ।
संस्कार भारती झारखंड प्रांत द्वारा प्रकाशित स्मारिका में भी नारायण साव जी के कृत्यों का ससम्मान उल्लेख भी नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' द्वारा प्रेषित आलेख में किया गया है।
इस अवसर पर संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी अगली पीढ़ी को भी अपने गुमनाम शहीदों के विषय में गौरवशाली जानकारी देकर उनके अंदर राष्ट्रीयता की भावना को पोषित करने में सहभागी बनें।
शोभा यात्रा को सफल बनाने में प्रेम दीवाना व्यास, शिव शंकर मेहता ,अरविंद कुमार तिवारी ,श्याम नारायण पांडेय, डॉक्टर शम्भू कुमार तिवारी, कौस्तुभ ,दीपा,करण मिश्रा, हरिओम तिवारी, राजकुमार प्रजापति,सुरेश राम,पिंकी,शीतल,अमिता,रिंकू,रोहित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।