मलेरिया,व फलेरिया जैसी बीमारी से मुक्ति पाने को लेकर बुधवार को डॉ गौतम कुमार यादव ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण. dhurki

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया,व फलेरिया जैसी बीमारी से मुक्ति पाने को लेकर बुधवार को डॉ गौतम कुमार यादव की अध्यक्षता में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में केंद्र के सभी एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं सहिया  को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डॉ गौतम ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों को यह जानकारी दी कि  16 सितंबर से 30 सितंबर तक घर घर जाकर फाइलेरिया बीमारी की पहचान करें. और जिस घर में इस बीमारी की पहचान होती है तो उसे अविलंब दवा खिलाना शुरू करें. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसे गंभीरता से लग कर काम करना है. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी.वही प्रोजेक्टर के माध्यम से मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने सभी को विस्तृत जानकारी देते हुए बीमारी से बचाव बीमारी की रोकथाम के लिए जानकारी दी. वहीं ट्रेनर अरविंद कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण में बताया कि बीमारी का पहचान कैसे करनी है और कौन से मरीज को कितनी दवा देनी है इसकी जानकारी दी. और कहा कि सभी कर्मी को अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर घर-घर सर्वे करने के काम सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे गढ़वा जिला में गढ़वा शहरी क्षेत्र एवं धुरकी प्रखंड को ही फिलहाल इस बीमारी को बचाव और रोकथाम के लिए चिन्हित किया गया है. जिसे विशेष रूप से प्रशिक्षण लेने वाले लोग काम करेंगे. इस दौरान‌ प्रशिक्षण मे डीपीएस कमलेश झा के अलावे सभी एमपीडब्ल्यू एएनएम सहिया   शामिल थी.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi