धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी कृषि मित्र लैंपस व पैक्स के अध्यक्षों के अलावा जेएसपीएल एवं प्रखंड के कृषि कर्मियों के साथ झारखंड राज्य राहत योजना को लेकर बैठक की गयी. बैठक के दौरान बीडीओ ने उपस्थित सभी लोगों को यह निर्देश दिया कि सूखा राहत को देखते हुए प्रखंड के सभी योग्य एवं जरूरतमंद किसानों का निबंधन करें.
इसके लिए प्रखंड के सभी गांव के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए संबंधित सीएसपी केंद्र संचालकों ,किसान मित्र, एवं लैंप्स के अध्यक्ष एवं पैक्स के अध्यक्ष एवं जेएसपीएल कर्मी, कृषि कर्मिय एक टीम बनाकर काम करें. ताकि जरूरतमंद किसान को इसका लाभ मिल सके.
किसानों को किए गये निबंधन की सूची हम लोग निरीक्षण कर जिला स्तर तक भेजें. ताकि सरकार के द्वारा दी जाने वाली किसानों को सहायता राशि उनके खाते तक पहुंच जाए. ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. और सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके. बीडीओ ने कहा कि जो प्रखंड में स्थिति बन रही है. उसके अनुरूप हम लोग आकलन करेंगे उसके अनुरूप रिपोर्ट तैयार कर भेजा जायेगा. इसके लिए सभी लोग निष्ठा पूर्वक कार्य करें.तभी उद्देश्य को पूरा करेंगे.
इस दौरान बैठक में कृषि मित्र इसराइल खान, जियाउद्दीन खान हरिनारायण यादव योगेंद्र यादव, शंभू सिंह, आनंद गिरि, पैक्स अध्यक्ष मनदीप गुप्ता, एहसान अंसारी, के अलावे प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज जयसवाल एवं चंद्र प्रकाश कुमार के अलावे सभी राजस्व कर्मचारी जेएसपीएल कर्मी ग्राम सेवक, सीएसपी संचालक उपस्थित थे.