शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया cyber crime

 अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल आने पर अपने वितीय मामलों की डिटेल कभी भी साझा नही करें:पीयूष

श्री बंशीधर नगर-खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को अधौरा ग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया.

संस्था के स्वयंसेवक पीयूष चौबे ने साइबर ठगी से बचने के लिये कई बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दिया.उन्होंने कहा कि अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल आने पर अपने वितीय मामलों की डिटेल कभी भी साझा नही करें.सोशल साइट के माध्यम से या ऑन लाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचाने कोई धन राशि नही दें.

विद्यालय की वार्डेन रंजू कुमारी ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण,एटीएम कार्ड नम्बर,पिन नम्बर,ओटीपी को शेयर नही करें.एटीएम का प्रयोग हमेशा अकेले में करें.किसी अनजान व्यक्ति की मदद नही लें.

मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजन सिंह,बिरजू सिंह,शिक्षिका ममता,वंदना,प्रतिमा व युवा मंडल के सदस्य अखिल शुक्ला सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे.





Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa