सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 26 छात्राओं का चयन कपडा फैक्ट्री में GARHWA

 झारखंड सरकार की महत्वकांशी योजना सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना के सेवा प्रदाता एजेंसी  दक्ष्य एकेडमी झलुआ गढ़वा से सिलाई  प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली  26 छात्राओं का चयन कपडा फैक्ट्री में नौकरी के लिए हुआ आज दिनाक 29/08/2022 को   जिला कौशल विकाश पदाधिकारी  श्री नीरज कुमार के निर्दशानुसार 26 छात्राओं को रोजगार हेतु तमिलनाडु के तिरुपुर  स्थित केपीआर मिल कपड़ा फैक्ट्री में भेजा गया है  केंद्र प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा  सभी युवतियों को प्रति माह ई पी एफ 2300 सहित 8500 रुपये के अलावा मेडिकल खाना रहना बिलकुल मुफ्त होगा l 

आज सुबह प्रमोद चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया गया. उक्त अवसर पर  सतेन्द्र साव प्रशिक्षका रवीना कुमारी हॉस्टल वार्डन ममता देवी  एवं साथ में जा रहे  वीरेंद्र प्रसाद मौजूद थे. नौकरी पर जाने वाली सभी लड़कियों को  प्रोत्साहित किया गया,और किसी प्रकार के असुबिधा होने पर संस्थान को सूचित  करने का निर्देश दिये गए . साथ ही युवतियों को भरोसा दिलाया की झारखंड सरकार हर कदम आपके साथ है.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi