विशुनपुरा-- कोचेया गांव में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. नव निर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर धूमधाम से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा मनाया जारहा है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले 24 घण्टे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. अखंड कीर्तन प्रारंभ होते ही हरे रामा हरे रामा हरे हरे के गुंजयमान से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. दूर-दराज के विभिन्न इलाकों से आयी कीर्तन मंडली ने मनमोहक तरीके से कीर्तन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कीर्तन में पुरहे, बंका, बंजारी, दवनकारा, ओढ़ेया, सेमरी, रोहिला, महुली गांव के कीर्तन मंडली सामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए
मंदिर समिति के अध्यछ मथुरा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तयारी पूरी कर ली गई है.
चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन अखंड कीर्तन, 8अगस्त को जल यात्रा व सोभा यात्रा निकाली जायगी. वही 9 अगस्त को भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसाद, 10 अगस्त को भंडारे के साथ समापन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अरविंद देव, आलोक प्रताप देव, अंटू देव, सोनु देव, विनोद सिंह, प्रवीण पांडेय, मुना देव, राजीव रंजन देव, कुंदन चौरशिया, राजदेव साव, राजेन्द्र साव, उमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, भीम सिंह, दिनेश सिंह, मुखी सिंह, राजन सिंह, बिनय गुप्ता लोग मौजूद थे.