विशुनपुरा प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 15 AUGUST

 विशुनपुरा

 प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर शान से तिरंगा झंडा को फहरा कर झंडे की सलामी दी गयी. प्रखंड कार्यलय में प्रमुख दीपा कुमारी, थाना परिसर में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने झंडोतोलन किया. वहीं सरकारी, गैरसरकारी विद्यालय, बैंक, सार्वजनिक स्थान, सभी पंचायत भवन, सभी पार्टी के कार्यालयों सहित कयी जगहों पर शान से झंडोतोलन अपने निर्धारित समय पर किया गया. साथ ही सभी लोगो ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष पूरा हो गया. इसके उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया.


भारत ने एक बुरी अर्थव्यवस्था का दौर भी देखा है जब आजादी के बाद भारत को बंटवारा झेलना पड़ा, और भारत चीन के साथ युद्ध लगाना पड़ा, उस समय के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी थी. लेकिन फिर भी लगातार प्रयास के बाद और देश प्रेम के दम पर भारत आज एक बड़ी अर्थव्यवस्था और हर क्षेत्र में विकसित देश बन गया है.

यह आजादी का अमृत महोत्सव किसी विशेष जाति, धर्म अथवा राज्य नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण छन है. जब इस राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान सभी सरकारी भवन और घरों पर तिरंगा फहराया गया और रैलियां भी निकाली गयी. ताकि इसका महत्व लोगों तक पहुंचाया जा सके. विशुनपुरा प्रखंडवासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शुभकामनाए एवं धन्यवाद दिया है.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi