बकरीद पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद ने किया. इस दौरान बैठक में बकरीद त्यौहार शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज अदा करने के लिए निर्धारित किए गए जगह की जानकारी ली. उन्होंने सभी लोगों को अफवाहों से दूर रहने और मिलजुल कर त्यौहार मनाने का अपील किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार के संभावित विवाद की जानकारी हो तो सबसे पहले प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि बकरीद के अवसर पर प्रतिबंधित पशु का बलि नही होनी चाहिए.
इस मौके पर पुअनि निमिर हेस्सा, अशोक पासवान, राधेश्याम पांडेय, अजय पाल, कृष्ण विश्वकर्मा, ऐनुल अंसारी, लतीफ अंसारी, हसमत अंसारी, राधेश्याम पांडे, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मानीधर प्रसाद गुप्ता सहित कयी लोग उपस्थित थे.