गांवो में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है vishunpura

 विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कयी गांवो में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. थाना क्षेत्र के ओढेया, सारो, करचिया, पिपरी, चितरी आदि गांवों में शराब बनाने और बेचने के कारोबार में बड़े पैमाने पर लोग बेख़ौफ लगे हुए है. इन स्थानों से प्रतिदिन लगभग 5 हजार लीटर देशी शराब का उत्पादन हो रहा है. अवैध शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. और युवा पीढ़ी इसका शिकार हो रहे है. 

शराब की सेवन से गरीबो की कमायी की एक मोटी रकम महुआ शराब पीने में चला जाता है. इस कारण कयी घर बर्बाद हो रहे है. वही आये दिन मारपीट व अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. 

यहाँ से बनाये गये अवैध महुआ शराब रमना, बरडीहा, बंशीधर नगर व मझिआंव थाना क्षेत्रों में भी आपूर्ति  की जाती है. लोगो की मानो तो इस कारोबार की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है. लेकिन उनके द्वारा कोयी ठोस कारवायी नही करने से लोग बेख़ौफ होकर इस कारोबार को बढ़ाने में लगे हुये है.


इन स्थानों पर शराब भट्ठी का हो रहा है संचालन


जानकारी के अनुसार ओढेया गांव के उत्तर तरह पहाड़ी पर, बुड़ुकवा नाला में, पिपरी कला गांव के भुइया टोला, दरवाहा स्कूल के पास, करकचिया गांव में सामुदायिक भवन के पास, विशुनपुरा के जरही पुल के पास सहित अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से शराब भट्ठी का संचालन किया जाता है.


आलम यह है कि यहाँ कयी गांवो में शराब बिक्रेताओं द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाइयां, जमे हुये गंदे नाले की पानी की उपयोग कर शराब बनायी जारही है. जिससे लोगो  के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. दवायुक्त शराब पीकर अब तक कयी लोग असमय काल के गाल में समा चुके है.


इस सम्बंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रहा है. तो जानकारी दी जाएगी. तो कारवायी करेंगे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa