फसल राहत योजना के तहत अंचल अधिकारी सतीश कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक की गयी. vishunpura

 विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में फसल राहत योजना के तहत अंचल अधिकारी सतीश कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक की गयी.

बैठक में अंचलाधिकारी के द्वारा बीमा कागजातों के बारे में कयी महत्पूर्ण जानकारी दी गयी.

मौके पर अंचलाधिकारी ने फसल निबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने पंचायत से अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने की आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके लिए सरकार ने सुखा राहत के तहत किसानों को मदद करने की निर्णय लिया है.

कहा कि सूखा राहत आवेदन भरने के लिए किसानों को मुखिया से प्रमाणित वंशावलि व अंचल कार्यालय से एलपीसी के साथ जमीन का रसीद,आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवम मोबाइल नम्बर अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि किसान आवेदन त्यार कर प्रज्ञा केंद्र या सीएसपी संचालक से मिलकर ऑन लाइन रजिस्टेशन करवाये.

इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, बीटीएम राकेश कुमार, भरदुल चन्द्रवँशी, जितेंद्र कुमार सहित किसान मित्र तथा सभी प्रज्ञा केंद्र एवम सीएसपी संचालक उपस्थित थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi