विशुनपुरा गांव के सखुवाहा टोला निवासी संजय शर्मा पिता राम गणेश शर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष की मौत रविवार को बज्रपात से हो गयी.
जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक संजय शर्मा शाम को रामचन्द्र भंडारी के भंडार के समीप खेत में अपनी गाय चराने गया था. उसी समय तेज बारिश होने लगी. मृतक बारिस से बचने के लिए खेत के पास रामचन्द्र भंडारी के भंडार पर झोपड़ी में छुप गया. इसी दौरान बज्रपात होने से मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही विशुनपुरा पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
मौके पर पहुचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अशोक पासवान, नवल किशोर गुप्ता, बलराम पासवान, चंदन कुमार सहित गांव के सैकड़ो लोगो भीड़ लग गयी. इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि मृतक की शव को कब्जे में ले लिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया जाएगा.