विशुनपुरा बीजेपी विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में विशुनपुरा प्रखण्ड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए बीडीओ हिरक मन्ना केरकेटा को उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौपा है.
दिए गए आवेदन में सावन महीने में भी वारिस नही होने के कारण भदई फसल पर खतरा मंडराने लगा है. जिससे किसान हतास व निरास होने लगे है.
मुख्य रूप से किसनो द्वारा बोया गया बीज मक्का, अरहर, तिल, बादाम, धान आदि बारिश नहीं होने के कारण बीज खेत में ही सुख गया. जिससे किसान काफ़ी निरास है.
इसे देख प्रखंड को सुखाड़ घोसित करने की मांग की है.
मौके पर जितेंद्र दीक्षित , सुमंत मेहता, रामलखन मेहता , भुनेश्वर राम मौजूद थे.