ईद उल अजहा बकरीद त्योहार रविवार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न vishunpura

 विशुनपुरा मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद त्योहार रविवार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में  शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मुस्लिम धर्मालंबियों ने ईद उल अजहा का नमाज अदा कर आपसी भाईचारे व अमन -चैन व तरक्की की दुआ किया. प्रखंड के पातागाड़ा, मधुरी, अमहर, पिपरी, पतिहारी सहित अन्य जगहों पर ईद उल अज़हा की नमाज अदा किया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिये. बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया. बच्चे बूढ़े नौजवान सहित महिलाओं में भी ईद उल अजहा पर्व को लेकर काफी उमंग देखने को मिला. 

ईद उल अजहा का नमाज शांतिपूर्ण ढंग से  सम्पन्न कराने को लेकर ईदगाह पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद के नेतृत्व में पुलिस जवान मौजूद थे.

इस मौके पर ऐनुल अंसारी, हसमत अंसारी, उमत हुसैन, उल्फत अंसारी, लतीफ अंसरी, मुबारक अंसारी, 

सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa