मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा के मैदान मानसून की पहली बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया है. विद्यालय के मैदान जलमग्न हो जाने से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों हुयी झमाझम बारिश से जहां किसानों का चेहरा खिल उठी है. वही कयी जगह समस्या भी उतपन्न हो गयी है. वही विशुनपुरा सब्जी बाजार, मेन रोड बीरेंद्र बीज भंडार के घर के पास, गांधी चौक सहित कयी जगहों पर जलजमाव होने से लोगो को आवागमन में काफी मस्कत करनी पड़ रही है.
राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान के साथ साथ विद्यालय जाने वाला सड़क भी पानी मे जर्जर हो चुका है. जिससे विद्यालय जाने वाले छात्र-छत्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बरसात की पहली ही बारिश में छात्र छत्राओं को मस्कत करनी पड़ रही है. अभी पूरी बरसात बाकी है. ऐसे में समस्या और भी बढ़ने की आशंका है. जलजमाव के कारण छात्र-छत्राओं को गंदे पानी से चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है. स्कूल जाने के क्रम में विधार्थियो की स्कूली ड्रेस पर गंदी पानी की छीटे भी पड़ जाती है. वही मैदान में जमा गन्दा पानी बीमारियों को भी दावत दे रही है.
समय रहते स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावको और जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है.
विद्यालय जाने वाले रास्ते का जहां से पहले पानी का निकास होता था. उसे किसी व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया है. मैदान सड़क से नीचे रहने के कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है.
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि जल जमाव व रास्ते को लेकर प्रखंड सह आंचल कार्यालय को लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन इस संबंध में अभी तक कोयी कार्रवाई नही हुई है.