बिश्रामपुर ,, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्णा दुबे ने आज बामसेफ प्रदेश कोऑर्डिनेटर शह अनुसूचित जाति जनजाति गढ़वा जिला अध्यक्ष रघुराई राम का पैतृक आवास संगबरीया जाकर मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में संगठन विस्तार मजबूती को लेकर बात की गई रघुराई राम ने बताया बीएसपी संगठन दलित शोषित वर्गों को लेकर हर समय आवाज उठाते आई है ए पार्टी गरीब गुरुओं की पार्टी है जो जनसेवा के भाव से चुनाव लड़ती है वही श्री दुबे ने कहा कहीं ना कहीं बीएसपी से चुनाव उम्मीदवार के रूप में लड़ने के लिए मन बना लिएे हैं उन्होंने बताया मैं दिन-रात क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच खड़ा हूं और हर दिन हर गांव का दौरा कर रहा हूं जाती पाती की राजनीति को छोड़कर हमें सभी धर्म सभी लोग को लेकर एक साथ चलना है विश्रामपुर विधानसभा में ऐसे भी कोई जनता को साथ लेकर चलने वाला दिख नहीं रहा है इस मौके पर गढ़वा जिला बीएसपी अध्यक्ष संजय कुमार गौतम, विपिन कुमार उपस्थित थे