झामुमो के कार्यकर्ताओ ने मनाया हूल क्रांति दिवस sagma

 सगमा : प्रखण्ड में स्थित कर्पूरी चौपाल के परिसर में दिन गुरुवार को झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष जयगोपाल यादव के अध्यक्षता में हुल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर अंग्रेजो हुकूमत के खिलाप लड़ाई लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू , कान्हु के चित्र पर माल्यार्पण कर हुल दिवस मनाया गया। और बीर शहीदों के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। झामुमों प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव ने कहा कि झारखण्ड में अंग्रेजों के खिलाफ 30 जून 1855 को बगावत की बिगुल फुंका गया जिसमें वीर सिद्धू-कान्हू ने नारा दिया था करो या मरो, अंग्रेजो हमारी माटी छोड़ो। बताया जाता है कि इस आंदोलन में बीस हजार आदिवासी अंग्रेजों के हाथों मारे गए थे, और इसे पूरे झारखण्ड में इस दिन को हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नंदलाल यादव, बिनोद ठाकुर, कुणाल सिंह, सुनेश्वर राम, गोरख भुइयां सहित कई झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa