नगर राजा पहाड़ी शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र है. raja pahadi

श्री बंशीधर नगर-अनुमण्डल मुख्यालय में मुख्यपथ से उतर दिशा में लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है-राजा पहाड़ी शिव मंदिर.यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र है.प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीमावर्ती उत्तरप्रदेश व झारखण्ड के कई भागों से आकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते है-जल चढ़ाते है.श्रद्धालुओं का मानना है कि यहाँ पूजा अर्चना करने व जल चढ़ाने से उनकी मन्नतें पूरी हो जाती है.पूरे श्रावण माह भर श्रद्धालुओं के आने जाने का तांता लगा रहता है.यो तो पूरे वर्ष लोग पूजा अर्चना के लिए आते रहते है.

:-प्राकृतिक छटाओं से आच्छादित है -राजा पहाड़ी शिव मंदिर--पहाड़ की ऊंचाइयों पर बना भगवान शिव का मंदिर एक मनोरम स्थल है.चारो तरफ पेड़ पौधों की हरियाली ,मंदिर तक जाने के लिए बना पीसीसी पथ व उसके किनारे हरे भरे पेड़ पौधे श्रद्धालुओं को सहसा अपनी ओर आकर्षित करते हैं.यहाँ पहुंचकर लोग शांति महसूस करते है.मंदिर निर्माण समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाता है.श्रावण माह में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है.मंदिर परिसर से लगातार भक्ति गीतों के प्रसारण होने से पूरा अनुमण्डल मुख्यालय भक्तिमय हो जाता है.मंदिर निर्माण समिति द्वारा भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया जाता है,जो देखने लायक होता है.महारुद्राभिषेक के दिन पूरे रात दिन मंदिर आने जाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है

:-मंदिर निर्माण समिति के सचिव नंदलाल प्रसाद ने बताया कि श्रावण माह के प्रथम सोमवार को जिला जज द्वारा भगवान शिव के पूजा -अर्चना व रुद्राभिषेक के साथ श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda