पलामू पुलिस ने अन्नराज नदी से ग्रामीण का शव किया बरामद palamu

 गढ़वा थाना क्षेत्र के कितासोती गांव निवासी 45 वर्ष गुलाब बैठा की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। मृतक का शव कितासोती खुर्द पलामू के बरकट के सिवान के समीप अन्नराज नदी से पलामू पुलिस बरामद की है ।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुलाब बैठा घर से किसी काम को लेकर गांव में ही जो बाजार लगता है, वहीं घूमने गया हुआ था। जब रात्रि को घर वापस नहीं आया तो स्वजनों ने काफी खोजबीन किया तो वह नहीं मिला सुबह जब हुआ तो गांव वालों ने बताया कि एक शव अन्नराजनदी में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना उसके घरवालों को हुआ घरवालों ने स्थल पहुंचकर उसकी पहचान गुलाब बैठा के रूप में किया । इसकी सूचना पुलिस को दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मेदनीनगर ले गई है।

गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट 



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa