श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो गया है। जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। पहले दिन बैल बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के वरीय पदाधिकारी मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिर्की के नेतृत्व में सीओ अरुण कुमार मुंडा, विशुनपुरा के सीओ, सीआई दुखन राम ने पुलिस बल के साथ बैल बाजार में किये गये अतिक्रमण को हटवाया।
हालांकि इसके पहले ही बड़ी संख्या में लोगों ने स्वयं से ही अतिक्रमण हटा लिया था। प्रशासन के द्वारा कई घरों के छज्जा, सीढ़ी को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।
यहां बताते चलें कि एसडीओ आलोक कुमार के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान आज से शुरू हुआ है। शहर के बैल बाजार, सब्जी बाजार, चेचरिया, मुख्य बाजार और हेन्हों मोड़ के अलावे शहर में एनएच-75 के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाया जाना है।
इसके लिये टीम बनाकर पहले ही मापी कर लाल रंग से निशान लगा दिया गया है। वहीं अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आज भी बड़ी संख्या में लोग इस कार्रवाई को देखने बैल बाजार पहुंचे थे।