हाईटेक नर्सरी में छात्र-छत्राओं को जीव जंतुओं व पेड़ पौधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया nagar

 श्री बंशीधर नगर- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार वन विभाग की ओर से रविवार को अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल के 41 छात्र-छत्राओं व शिक्षकों के एक समूह को शैक्षणिक भ्रमण के लिये भवनाथपुर मकरी स्थित हाईटेक नर्सरी में जाया गया. हाईटेक नर्सरी में छात्र-छत्राओं को जीव जंतुओं व पेड़ पौधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया. शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों के पौधों के स्थानीय नाम के साथ-साथ उनके जैविक नाम व उनकी वास्तविक पहचान कराया. पौधों के बीज अंकुरण से लेकर पौधे को वृक्ष बनने तक के प्रक्रिया तथा पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी दिया.उन्होंने छात्र छात्राओं को पौधा लगाने, पौधा बचाने, पौधे को समय-समय पर पानी देने के साथ-साथ अन्य औषधीय पौधों की जानकारी दिया तथा पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया.  वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.उन्होंने बताया कि बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान वर्धन के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण कराया गया.उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वृद्धि कराना था. कार्यक्रम के अंत में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों को पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलाया तथा सभी को एक-एक फलदार पौधे देकर सम्मानित किया.मौके पर फॉरेस्टर प्रमोद कुमार यादव, उप वन परिसर पदाधिकारी शशिकांत कुमार, अरुण कुमार, यशवंत सिंह, अर्पण कुमार जायसवाल, शिवम शुक्ला, मर्यानुष कच्छप, आर के पब्लिक स्कूल के शिक्षक रूपेश गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa