श्री बंशीधर नगर:-- जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई में हो रही लापरवाही को लेकर टीम गठन करने तथा सभी स्कूलों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति राशि जनप्रतिनिधियों के सामने बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान कराने का मांग किया है।
उप विकास आयुक्त को दिए गए पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई का स्तर बहुत ही निम्न हो रहा है सरकारी विद्यालयों में अच्छी मोनेटरिंग कि आवश्यकता हैं। बाला रानी ने कहा कि टीम गठित कर सभी सरकारी विद्यालयों का जाँच करने की मांग किया।
साथ ही सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति राशि बच्चों के लिए जो आया हुआ है,जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को राशि नही दिया जा रहा हैं।उसके संबंध में अभिभावकों और बच्चों द्वारा कई शिकायतें मिल रही हैं।उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जाँच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया है। बा
ला रानी ने पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति का राशि जनप्रतिनिधियों के समक्ष बांटने का आग्रह किया हैं।