श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के कोल्हुआ ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को बच्चों के बीच प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया गया.प्रतिपूर्ति राशि का वितरण पंचायत के मुखिया कुमारी रेखा ,उपमुखिया डॉ सागिर आलम व विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार ने संयुक्तरूप से किया.इस अवसर पर मुखिया रीना देवी ने कहा कि कोरोना काल मे एमडीएम का संचालन बन्द था,उसी बन्द अवधि का प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया जा रहा है.उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने तथा अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया.मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान,नीकु तिवारी,श्री राम पासवान,राम पवन प्रसाद गुप्ता,सूर्यदेव पासवान,अवधेश पासवान,रामु पासवान सहित विद्यालय के शिक्षक,छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।