प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न nagar

 श्री बंशीधर नगर-सिंगल विंडो के सभागार में शुक्रवार को कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग के तत्वधान में प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.गोष्ठी में उपस्थित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचन्द केशरी ने उपस्थित किसानों को कम पानी वाले बीज की बोआई करने की सलाह दिया.बैठक में किसान उत्पादक संगठन की जानकारी देते हुये किसानों को जागरूक किया गया.उन्होंने सुखाड़ की स्थिति में उन्नत बीज की बोआई करने तथा बीज के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दिया.उन्होंने किसानों को केसीसी ऋण के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दिया.किसान गोष्ठी में विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक दयानंद पांडेय,प्रखण्ड समन्वयक सरोज सोनकर,जेएस एल पी एस के अनुज सिंह,किसान मित्र मुकेश शुक्ल,सुदेश्वर विश्वकर्मा, दिलीप पटेल,सुशील सिंह,मुकेश तिवारी,महिला स्वयं सहायता समूह की आरती देवी,किरण देवी,संचित देवी,किस्मती देवी,रेशमा देवी,कृति देवी सहित बड़ी संख्या में   लोग उपस्थित थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi