ट्रेनिंग नीड एनालिसिस प्रशिक्षण सह आकलन का आयोजन किया गया nagar

 श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को ट्रेनिंग नीड एनालिसिस प्रशिक्षण सह आकलन का आयोजन किया गया.उक्त प्रशिक्षण सह आकलन में प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत एक सौ शिक्षक शामिल हुये. प्रशिक्षण सह आकलन कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीओ तहमीना प्रवीण,एस आर पी अविनाश कुमार व शिक्षक खुशदिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया.

इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को जानकारी दी गई.बीपीओ तहमीना प्रवीण ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ट्रेनिंग नीड्स एनालिसिस किया जा रहा है.इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमताओं को समझना और उसके अनुसार सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण में सुधार करना है.एसआरपी अविनाश कुमार ने शिक्षकों को टीएनए के लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने में सहयोग किया 

वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार ने टेक्निकल समस्या को दूर करते हुए एप्लिकेशन बनाने में शिक्षकों को सहयोग किया.सर्वर काम नही करने के कारण आकलन    में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.आकलन में शामिल शिक्षकों ने सर्वर काम नही करने के कारण आकलन पूर्ण किये बिना वापस हो गये. 

प्रशिक्षण सह आकलन में  शिक्षक खुशदिल कुमार सिंह,आफताब आलम,अविनाश कुमार,आशीष कुमार,ज्ञान प्रकाश,अनूप विश्वकर्मा, विनोद ठाकुर,मदन राम,भूपेंद्र प्रताप देव,अखिलेश प्रसाद,भरत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi