श्री बंशीधर नगर-अनुमंडलीय कोर्ट का शुभारंभ होना अनुमण्डलवासियो के लिये खुशी की बात है--ओमप्रकाश गुप्ता nagar

श्री बंशीधर नगर-अनुमंडलीय कोर्ट का शुभारंभ होना अनुमण्डलवासियो के लिये खुशी की बात है.

विधायक भानु प्रताप शाही के लंबे संघर्ष के बाद यह सम्भव हुआ है.इसके लिये मैं क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक श्री शाही के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ.उक्त बातें अनुमण्डल विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि विधायक श्री शाही वर्ष 2005 में चुनाव जीते तथा वर्ष 2007 में जेल का शिलान्यास कराया.2009 में चुनाव हारने के बाद निर्माण कार्य बन्द हो गया था.पुनः 2014 में चुनाव जीतने के बाद जेल व कोर्ट रूम का निर्माण हुआ.विधायक के 16 वर्षो के अथक प्रयास के बाद कोर्ट का उदघाटन सम्भव हुआ,इसके लिए हम सब विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

 अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा कि विधायक श्री शाही ने चुनाव जीतने के बाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का सपना संजोया था.उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खिंचा है.स्वर्गीय गिरिवर पांडेय के कार्यकाल में अनुमण्डल बना,लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया था.विधायक श्री शाही ने कचहरी व जेल का निर्माण कराकर कोर्ट का शुभारंभ कराया तथा स्वर्गीय पांडेय के सपनो को पूरा किया.

अब लोगो को गढ़वा नही जाना पड़ेगा.उनके मुकदमो की सुनवाई यही होगी.कोर्ट खुल जाने से यहां के व्यवसायियों का व्यवसाय भी बढ़ेगा.उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विधायक जी शीघ्र ही नगर उंटारी को जिला का दर्जा दिलाएंगे.आने वाले दिनों में जिला का भी उदघाटन होगा.उन्होंने कहा कि श्री शाही राष्ट्रपति चुनाव में भी अहम भूमिका निभाये है.प्रेसवार्ता में मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास पांडेय,लाला पासवान,संजय कसेरा,लालमोहन यादव,नंदकिशोर प्रसाद उपस्थित थे.




Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa