श्री बंशीधर नगर:-- श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय न्यायालय का शनिवार को होगा उद्घाटन ।
कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर राजधानी रांची से ऑनलाइन उदघाटन करेंगे।
ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन, जोनल जज रत्नाकर भेंगरा समेत हाईकोर्ट के कई जज शामिल रहेंगे। इसका सीधा लाइव प्रसारण श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय न्यायालय परिसर से jhargov. in सहित अन्य यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा।
उद्घाटन समारोह को लेकर हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस दौरान शुक्रवार को प्रधान जिला जज राजेश शरण सिंह, जिला उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा समेत न्यायपालिका के कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर उद्घाटन समारोह के तैयारी को लेकर जायजा लिया। साथ ही हाईकोर्ट के टीम द्वारा हर बिंदुओं पर ऑनलाइन के माध्यम से जायजा लिया तथा पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उद्घाटन से पूर्व पूरे कार्यक्रम का डेमो किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर, मिडिल स्कूल व नयाखाड़ स्थित होली क्रॉस विद्यालय के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। उद्घाटन के दिन स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मौके पर डीडीसी राजेश कुमार राय,श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी,बीडीओ श्रवण राम,इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।