श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग किया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पलामू प्रमंडल पूरी तरह सुखाड़ की चपेट में आ गया है.किसान पहले ही धान के बिचड़े में जमा पूंजी लगाकर आश्वस्त थे कि मानसून आने के बाद धान की रोपाई करना है,लेकिन मानसून ने ऐसा दगा दिया कि किसानों की आस पर पानी फिर गया.बिचड़े सुख गये.कुछ किसानों ने पानी देकर बीचड़ो को बचाने का प्रयास किया है लेकिन कोई फायदा नही होनेवाला है.
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार से किसानों को जो राशि मिलती थी उससे उन्हें राहत मिलता था.उन्होंने कहा है कि इस वर्ष ऐसी विषम परिस्थिति है कि पूरा पलामू प्रमंडल अकाल की चपेट में आ चुका है.उन्होंने कहा है कि इस विषम परिस्थिति में केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता पूरे पलामू प्रमंडल को है.बीपीएल परिवार जो धान की खेतो में मजदूरी कर जीवनयापन करता था,वह भी अब सम्भव नही है.
उन्होंने केंद्र सरकार से पलामू प्रमंडल वासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने का अनुरोध किया है.