श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के चितविश्राम व गरबाँध पंचायत सचिवालय में रोजगार दिवस के अवसर पर नव चयनित मेठ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.चितविश्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव बिरेन्द्र सिंह ने चयनित मेठो को मनरेगा की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने मेठ के कार्यो व दायित्व की जानकारी दिया.उन्होंने मजदूरों का निबंधन,कार्यो की निगरानी के सम्बंध में भी जानकारी दिया.प्रशिक्षण में पंचायत,रोजगार सेवक आनन्द विश्वकर्मा,किरण देवी,सुष्मिता देवी,ममता देवी,सीतापति देवी,स्वयंसेवक रविन्द्र कुमार,पिंटू कुमार,साबिद अंसारी सहित सभी चयनित मेठ उपस्थित थे. इधर गरबाँध पंचायत सचिवालय में प्रभारी पंचायत सचिव प्रशांत कुमार ने चयनित मेठो को प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण में पंचायत की मुखिया सविष्टयानी केरकेट्टा, बीएलओ उपेन्द्र कुमार,अरुण कुमार,ओमप्रकाश उरॉव,सोबरन उरॉव,देववंश उरॉव,सभी स्वयंसेवक, मेठ उपस्थित थे।