श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सिंहपुर ग्राम स्थित नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का उदघाटन सोमवार को पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर पंचायत के मुखिया ने कहा कि अब इस गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन हो गया है.
उन्होंने मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका को मंगलवार से केंद्र का संचालन नये भवन में निर्धारित समयानुसार करने का निर्देश दिया.उन्होंने ग्रामीणों से अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का आग्रह किया.
मौके पर उपमुखिया शारदा पासवान,आंगनबाड़ी सेविका बबिता देवी,सहायिका लिलावती देवी,ग्राम रोजगार सेवक आलोक कुमार,स्वयंसेवक सत्येन्द्र कुमार,राधेश्याम राम,राम मिलन पासवान,भूपेश पासवान,वशिष्ट राम,गरजू पासवान,प्रभु पासवान,राजेश पासवान,मालती देवी,विमली देवी,दुर्गावती देवी,फूला देवी,ममता कुँवर,शांति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.