श्री बंशीधर नगर:- नगर उंटारी – विंढमगंज मुख्य मार्ग एनएच 75 पर रविवार कि अहले सुबह करीब चार बजे हलिवंता स्थित महाबीर मंदिर के समीप पंण्डेरवा पुल में छड़ से लदा एक बारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गया। घटना के विषय में ट्रक चालक आकाश कुमार ने बताया कि चाईबासा से छड़ लोड कर बरेली जा रहा था। इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी17 टी 4616 का स्ट्रीइंग फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रण हो कर पुल में गिर गया। घटना सुबह चार बजे की है। घटना में चालक आकाश कुमार व उपचालक प्रदीप कुमार बाल बाल बच गया।स्थानीय लोंगो की मदद से चालक व उपचालक को ट्रक से बाहर निकाला।जो पूरी तरह सुरक्षित था। घटना होने बाद ट्रक देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही घटना की सूचना मिलने पर नगर उंटारी पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी ली। इधर ट्रक को पुल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।