श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार प्रखण्ड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्यवन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में प्रखण्ड द्वारा सभी विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया.अध्यक्ष ने विगत बैठक में लिये गये निर्णयों पर कार्रवाई नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन हरहाल में होना चाहिये. बैठक में सब्जी बाजार व मुख्यपथ के किनारे से मीट-मछली का दुकान हटवाने तथा सब्जी बाजार की साफ सफाई प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया गया.
शिक्षा विभाग में प्रतिपूर्ति राशि वितरण में अनियमितता व गिरते शिक्षा स्तर को देखते हुए विद्यालय जांच के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में अध्यक्ष ने पंचायतवार आयुष्मान कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि 216320 लोगो का वैक्सिनेशन किया गया है.गरबाँध पंचायत में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
अध्यक्ष ने सभी पंचायत सचिवालयों पर अस्पताल के कॉल सेंटर व ममता वाहन का नम्बर दर्ज कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कल्याण विभाग के कार्यो पर भी नाराजगी व्यक्त किया.आवास के सम्बंध में बताया गया किवितीय वर्ष 2021व 2022 में 2800 लक्ष्य था,जिसमे 750 पूर्ण है तथा 1200 आवास ऐसे है जो बालू उपलब्ध नही होने के कारण पूर्ण नही हो सका है.मनरेगा के सम्बंध में बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में 20 से अधिक योजना नही लिया जाना है.वर्ष 2020-21में बने डोभा व तालाब जांच के लिए टीम गठित करने का,सभी खराब पड़े चापानलों की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानों का नियमित जांच किया जाना चाहिए.बाल विकास परियोजना द्वारा बताया गया कि विगत 13 माह से पोषाहार की राशि नही मिल रहा है.
सभी सेविकाओं का मानदेय बकाया है.रेडी टू इट का वितरण प्रतिमाह किया जा रहा है.अध्यक्ष ने नगर पंचायत क्षेत्र मे हाई मास्ट चालू कराने तथा सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये 5 एकड़ तक के किसानों को मुवावजा के लिए फार्म भरवाने के कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया.बैठक में समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी चौधरी,बीडीओ श्रवण राम,सीडीपीओ रीना साहू,बीपीओ राजदीप कुमार,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,पीएम आवास के प्रखण्ड समन्वयक स्नेहा सिंह,प्रभारी कृषि पदाधिकारी ज्ञानचन्द केशरी,नगर प्रबंधक रवि कुमार सहित सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.