श्री बंशीधरनगर-गढ़वा-महुअरिया रेलवे लाइन दोहरीकरण के ऑन लाइन उदघाटन के अवसर पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित ऑन लाइन उदघाटन समारोह में उपस्थित डीआरएम को विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने बाबा बंशीधर की तस्वीर व 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.मांग पत्र में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम श्री बंशीधर नगर करने,स्टेशन का सुंदरीकरण कर उच्च स्तरीय व्यवस्था कराने,हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ,रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर करने,स्टेशन पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने,कोलकता-मदार एक्सप्रेस 19607 का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर कराने,रांची चोपन एक्सप्रेस का समय सुबह 7 बजे परिवर्तित करते हुये प्रतिदिन करने,रांची से लखनऊ के लिये नगर उंटारी होते हुये नई ट्रेन का परिचालन करने,स्टेशन पर ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराने तथा नगर उंटारी स्टेशन स्थित पार्क का सुंदरीकरण कराने की मांग शामिल है.मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव,अलखनाथ पांडेय,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,अशोक सेठ लालमोहन यादव,सोनू सिंह,सत्यनारायण पांडेय,लाला पासवान,सूरज सिंह,उपेन्द्र पासवान सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।