त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ nagar

 श्री बंशीधर नगर- अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद)रविवार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में  शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मुस्लिम धर्मालंबियों ने ईद उल अजहा का नमाज अदा कर आपसी भाईचारे व अमन -चैन व तरक्की की दुआ किया.अनुमण्डल मुख्यालय के गोसाईबाग स्थित ईद गाह,कधवन, बरडीहा,नरही,कोइन्दी हुलहुला, कुशदण्ड सहित अन्य जगहों पर ईद उल अज़हा की नमाज अदा किये. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिये. बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया. बच्चे बूढ़े नौजवान सहित महिलाओं में भी ईद उल अजहा पर्व को लेकर काफी उमंग देखने को मिला. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाए और बकरीद त्यौहार की मुबारकबाद दिये. गोसाईंबाग स्थित ईद गाह में मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने कहा कि पैग़म्बर हजरत इब्राहीम अली सलाम को अल्लाह ताला ने ख्याब में अपने सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया था. जिसके बाद हजरत इब्राहीम ने अपने पुत्र हजरत इस्माइल अली सलाम  की कुर्बानी करने की कोशिश की मगर उस जगह पर दुम्बा का कुर्बान करा दिया गया. अल्लाह ताला को इतना पसंद आया कि कयामत तक कुर्बानी वाजिब करार कर दिया.ईद उल अजहा का नमाज शांतिपूर्ण ढंग से  सम्पन्न कराने को लेकर ईदगाह पर पुलिस  प्रशासन व मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किये गये थे. गोसाईंबाग स्थित ईदगाह के बाहर झामुमो नेता व पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो नेत्री  किरण देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय,पहुंचकर एक दूसरे के गले मिलकर बक़रीद की बधाई दिये. पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि ईद उल अजहा त्यौहार त्याग एवं बलिदान का त्यौहार है हम सभी लोगों को आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाना चाहिए।मौके पर सदर तौहिद खान,सरपरस्त शमीम खान, तस्लीम खान सीनियर,सलाहुद्दीन खान,कलाम खान,समाजसेवी आमीन खान,तस्लीम खान,नसीम खान,बरडीहा सदर मुश्ताक अहमद शेख, डॉ ताहिर अंसारी, राहत हुसैन,नेमतुल्लाह अंसारी,मसउवर अंसारी,अमिरहसन अंसारी,फ़िरोज आलम,रिज़वान अहमद, साजिद रजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa